IRCTC की वेबसाइट हैक कर रेलवे को लाखों की चपत लगाने वाले वाले हैकर को सीबीआई ने धर दबोचा है। इस हैकर का नाम हामिद है और वह अभी सिर्फ 12वीं का छात्र है। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि सीबीआई और सतर्कता की टीम जालसाज हामिद को पकड़ने की कई दिन से कोशिश कर रही थी। हामिद के संपर्क देश के बड़े शहरों में टिकट की दलाली करने वालों से जुड़े थे। जानकारी के मुताबिक हामिद 30 सेकेंड के भीतर साइट को हैक कर रेलवे के टिकट निकाल लेता था। ऐसा करके वह अब तक लाखों कमा चुका था।

Read Also: Mahamana Express:  वर्ल्‍ड क्‍लास बोगियों वाली भारत की पहली ट्रेन की तस्‍वीरें

हामिद अपने मामा के मकान में रहता था और यह सारा काला कारोबार वह यहीं से संभाल रहा था। मिश्र ने बताया कि हामिद के कब्जे से 10 लैपटाप, 16 एटीएम कार्ड और 2 पैनकार्ड सहित 50 लाख रुपये मिले हैं।

Read Also: Gatimaan Express: गुलाब देकर स्‍वागत करेंगी ट्रेन होस्‍टेस, जानें किराया और फैसिलिटीज