ओडिशा सरकार ने मंगलवार को IPS अधिकारी पंडित राजेश उत्तमराव को “गंभीर कदाचार” के आधार पर बर्खास्त कर दिया। आईपीएस राजेश पर आरोप हैं कि वो एक शादीशुदा महिला इंस्पेक्टर के घर जबरन घुस गए औऱ उन्होंने उसके साथ गलत व्यवहार किया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह कथित घटना 27 जुलाई की रात को हुआ।
पंडित राजेश उत्तमराव 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में DIG फायर सर्विस और होम गार्ड के पद पर तैनात हैं। द स्टेट होम डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि डीजीपी ओडिशा द्वारा घटना को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री को भी दी गई घटना की जानकारी
c
होम डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि IPS पंडित राजेश उत्तमराव के खिलाफ भारतीय पुलिस सेवा के सदस्य के रूप में गंभीर कदाचार के आधार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी है। इसलिए ओडिशा सरकार अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3 के उप-नियम (1) द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए IPS पंडित राजेश उत्तमराव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चीफ मिनिस्टर मोहन चरण मांझी को सोमवार शाम को नई दिल्ली से लौटने के बाद घटना की जानकारी दी गई थी। उन्होंने इस मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए।
महिला पुलिस इंस्पेक्टर के साथ गलत व्यवहार के इस मामले से जुड़ी को शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला इंस्पेक्टर के पति पर भी कथित तौर पर अटैक किया गया था, जिसके बाद IPS अधिकारी को पुलिसकर्मी वहां से ले गए। निलंबन अवधि के दौरान IPS अधिकारी पंडित राजेश उत्तमराव कटक स्थित स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात रहेंगे। गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि उन्हें पुलिस महानिदेशक की अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने को कहा गया है।