IPL Tickets Booking: कल से IPL का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है। IPL का पहला मैच कल ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (IPL Match KKR vs RCB) के बीच होने वाला है। अगर इस सीजन आप भी स्टेडियम जाकर IPL मैच देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको टिकट खरीदते समय ऑनलाइन फ्रॉड से बेहद सावधान रहना होगा।
ताजा मामला सामने आया है, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से, जहां एक 35 साल की एक महिला आईपीएल टिकट पर छूट (Discounted IPL tickets) वाले ऑनलाइन विज्ञापनों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई खो बैठी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन स्कैम का शिकार बनी महिला कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके की रहने वाली है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस महिला ने इंस्टाग्राम पर टिकट्स पर छूट वाले विज्ञापनों के चक्कर में 12 हजार रुपये का नुकसान करवा लिया।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जब महिला ने कथित छूट वाले टिकट के लिए संपर्क किया तो उससे टिकट के दाम का कुल 30% देने के लिए कहा गया। यह धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद उसे एक कन्फर्मेशन मेल भी आया। इस मेल में उसे बची हुई राशि देने के लिए कहा गया था।
IPL Tickets: प्राइवेट बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुए 12000 रुपये
पुलिस ने बताया कि महिला ने जैसे ही पेमेंट पूरी की, उसे फ्रॉड को अंजाम देने के आरोपियों ने हर चैनल पर ब्लॉक कर दिया। इस मामले में गिरीश पार्क पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में 15 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई गई है। जांच में पता चला है कि पीड़ित द्वारा किया गया 12000 रुपये का पेमेंट एक प्राइवेट बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुआ है। पुलिस ने बताया कि जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि की वसूली के लिए जांच जारी है।
एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे हाई – प्रोफाइल इवेंट की लोकप्रियता का फायदा उठाने वालों के जाल में न फंसें। पुलिस अधिकारियों ने भी जनता से IPL टिकट खरीदते समय या ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है।