अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून की सुबह करीब 7000 लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगाभ्यास करेंगे। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के द्वारा देशभर में योग दिवस माने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान भी योग दिवस मनाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के सभी केंद्रों में पूरे उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली, गोवा, गुजरात के एकता नगर, मसूरी के लबासना समेत सभी परिसरों में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली में स्थित एआईआईए के एक्सटेंशन सेंटर में स्थित आयुष होलस्टिक वेलनेस सेंटर में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ जी के साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश और उनके स्टाफ भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उनके साथ ही अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक प्रोफेसर डॉ. तनुजा नेसरी, डीन पीएचडी, महेश व्यास, एमएस अनंत रमन सहित अन्य वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि इस बार के योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है।

एआईआईए निदेशक ने सभी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की और कहा की “योग और आयुर्वेद दोनों मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक सद्भाव की प्रक्रिया है।” एआईआईए परिसर के एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एआईआईए की निदेशक प्रोफेसर डॉ. तनुजा नेसरी के साथ रोगी और उनके परिजन, फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी, स्कॉलर्स और बदरपुर केंद्रीय विद्यालय के छात्र सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। इसके गोवा परिसर में भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें गोवा परिसर की डीन, डॉ. सुजाता कदम के नेतृत्व में वहां के स्टाफ और रोगी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

एआईआईए द्वारा पिछले एक महीने से महत्वपूर्ण योग कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। जिसकी शुरुआत 21 मई 2024, को संस्थान में मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी के कार्यक्रम के साथ हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। एआईआईए गोवा परिसर के साथ दिल्ली संस्थान में फैकल्टी सदस्यों, स्कॉलर्स के लिए विभिन्न योग आसान और क्वीज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए योगाभ्यास समर इंटर्नशिप प्रोग्राम, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर आयुर-योग का प्रचार, उत्तर-पूर्व भारत, नाथुला गंगटोक में सेना के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया गया। आयुष संस्थानों के साथ सहयोग, स्वास्थ्य शिविर और स्वास्थ्य किटों का वितरण किया गया तथा वृद्धाश्रम और एआईआईए के अस्पताल ब्लॉक में योग जागरूकता अभियान किए गए।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) की स्थापना 17 अक्टूबर 2017 को आयुर्वेद, प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली के ज्ञान और अभ्यास के प्रचार और उन्नति के लिए की गई थी। इसमें अब तक 26 लाख से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है। पिछले छह वर्षों में संस्थान ने न केवल आयुर्वेद के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है, बल्कि वैश्विक स्तर पर आयुर्वेदिक शिक्षा और अनुसंधान का एक प्रमुख केंद्र भी बन गया है। एआईआईए आयुष मंत्रालय के तहत एनएएसी द्वारा ए++ ग्रेड से मान्यता प्राप्त करने वाला पहला संस्थान है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान आयुर्वेद के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है, जो उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।