Happy International Yoga Day 2023 Highlights: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व योगमय हो गया। भारत में न केवल मैदानी इलाकों में, बल्कि हिमालय की गोद से लेकर समुद्र की लहरों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही 180 से अधिक देशों में योगाभ्यास से पूरी दुनिया योगमय हो गयी। योग दिवस की शुरुआत अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तड़के जारी वीडियो संदेश के साथ हुई, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमें योग के माध्यम से विरोधाभासों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करना है। हमें दुनिया के समक्ष ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत करना है।”

पीएम मोदी अमेरिका में हैं लेकिन योग दिवस के अवसर पर उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि “युज्यते अनेन इति योग’ अर्थात जो जोड़ता है वो योग है। इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

Live Updates

यहां पढ़िए योग दिवस के Highlights

07:59 (IST) 21 Jun 2023
International Yoga Day 2023 Live: योग के जरिए गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करना है- पीएम मोदी

योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है, योग हमें उस चेतना से जोड़ता है जो हमें जीव मात्र की एकता का एहसास कराती है। इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतरविरोधों को खत्म करना है, हमें योग के जरिए हमारे गतिरोधों और प्रतिरोधों को भी खत्म करना है।

07:55 (IST) 21 Jun 2023
International Yoga Day 2023 Live: दुनियाभर में मनाया जा रहा योग दिवस

दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर हैं और वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अगुवाई करेंगे। इस दौरान UN के बड़े अधिकारी योग करेंगे।

दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनायागया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का नेतृत्व किया।