आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। जिसमें बताया गया है कि बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनाव में महज 55 से 65 सीटें ही मिल सकती हैं। जो पार्टी के लिए बड़े नुकसान के संकेत हैं।
जानकारी के अनुसार बीजेपी द्वारा कराए पार्टी के सर्वे में पार्टी को महज 55 से 65 सीट मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी इस सर्वे को लेकर खासा चिंतित नजर आ रही है। जबकि खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बीजेपी के सहयोग के सरकार में लौटने का पूरा भरोसा है। वहीं बीजेपी के आंतरिक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पार्टी प्रदेश की 288 सीटों में सिर्फ 55 से 65 सीटों पर जीत सकती है। जबकि बीजेपी साल 2014 में 122 सीट और 2019 में 105 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनीं थी।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीत पवार से गठबंधन को लेकर संघ पक्ष में नहीं है। इससे पहले बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर अजीत पवार को ‘ऑर्गेनाइजर’ ने जिम्मेदार ठहराया था। वहीं संघ के लोगों का मानना है कि अजीत पवार के साथ बीजेपी के गठबंधन होने से भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचा है।
बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति भी कमजोर होता जा रहा है। बीते दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पिंपरी चिंचवाड़ प्रमुख अजीत गव्हाणे समेत कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहते हुए शरद पवार का दामन थाम लिया था। वहीं इस गठबंधन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता भी खुश नहीं है।
उद्धव ने फडणवीस को दी बड़ी चुनौती
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कंधों पर है। इसी बीच बीते बुधवार को शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि आने वाले समय में देवेंद्र फडणवीस और उनके बीच से कोई एक ही राजनीति में बचेगा। इसके साथ ही उद्धव ने बीजेपी पर उन्हें और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को जेल में डालने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया।