First 100 Days of New Government: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के लिए महज कुछ ही दिन का समय बाकी है। इसके लिए बीजेपी समेत तमाम पार्टियां जुट गई हैं। 4 जून को देश की नई सरकार मिल जाएगी। ऐसी खबरे हैं कि इससे पहले ही कई मंत्रालयों ने 100 दिन के रोडमैप पर काम करना शुरू कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि शुरुआती 100 दिनों में लोन पर सब्सिडी, स्लीपर वंदे भारत समेत कई स्कीम शामिल हैं। हांलांकि, इसे लेकर ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सभी मंत्रालयों और विभागों ने अपनी योजना तैयार करनी शुरू कर दी हैं और कैबिनेट सचिव इनकी समीक्षा कर रहे हैं। हाउसिंग लोन में छूट वाली स्कीम को लेकर पीएम मोदी ने 15 अगस्त को ऐलान किया था। जो भी नए प्रोजेक्ट्स और योजनाएं हैं उन्हें नई सरकार के पहले तीन महीनों के लिए निर्धारित किया जा रहा है।
रेलवे के लिए यह बड़ी स्कीम
इंडियन रेलवे ने टिकट कैंसिल करने वाले यात्रियों के लिए 24 घंटे में रिफंड करने की योजना बनाई है। साथ ही, एक ऐसा ऐप लॉन्च किया जाएगा जो यात्रियों को टिकट बुक करने में मदद और ट्रेन ट्रैक करने जैसी सेवाओं का फायदा पहुंचाया जा सके। रेलवे ने यात्रियों के लिए पीएम रेल यात्री बीमा योजना शुरू करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा 40,900 किमी लंबे तीन आर्थिक कॉरिडोर के लिए कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। इसमें कुल 11 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद रेलवे जम्मू से कश्मीर तक ट्रेन चलाने की योजना पर आगे बढ़ रहा है। भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज न्यू पंबन रेलवे ब्रिज भी शुरू हो जाएगा।
सड़क हादसे के लोगों के लिए कैशलेस स्कीम
रेलवे का ज्यादा ध्यान वंदे भारत ट्रेनों का स्लीपर वर्जन शुरू करने पर भी है। बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के प्रोजेक्ट में तेजी लाई जा रही है। हालांकि, प्लान के मुताबिक 508 किमी अहमदाबाद-मुंबई बुलट ट्रेन का करीब 320 किमी हिस्सा अप्रैल 2029 तक शुरू हो पाएगा। इन सब के अलावा सड़क परिवहन की बात की जाए तो परिवहन मंत्रालय ने सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए एक कैशलेस स्कीम शुरू करने की प्लानिंग की है। सिविल एविशन मिनिस्ट्री ने नई सरकार के पहले तीन महीनों में चार नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की प्लानिंग की है।