Indore Couple News: मेघालय में मृत पाए गए इंदौर के राजा रघुवंशी की ‘लापता’ पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। सोनम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से अरेस्ट किया। इस मामले पर अब पूर्वोत्तर को लेकर भी बहस छिड़ गई है। मेघालय के मंत्री ने कहा कि हमें उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदम दायर करना चाहिए जो मेघालय और उसके लोगों की छवि खराब कर रहे हैं।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, ‘सच्चाई सब के सामने आ गई है। इन दिनों राजा रघुवंशी के परिवार और दोस्तों ने मेघालय पुलिस और मेघालय सरकार को दोषी ठहराया और बेहद शर्मनाक बात यह है कि वे मेघालय के लोगों को दोषी ठहरा रहे थे। हमारी पुलिस ने शानदार काम किया है और 7 दिनों के अंदर अपराधी को पकड़ लिया है। हमें उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए जो मेघालय और उसके लोगों की छवि खराब कर रहे हैं।’
उत्तर पूर्व को बदनाम मत किया करो – तेमजेन इम्ना अलॉन्ग
वहीं नागालैंड के कैबिनेट मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने भी पूर्वोत्तर को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आसान भाषा में, बीवी ने रची चाल, और चर्चा का केंद्र बना पूर्वोत्तर। उत्तर-पूर्व को यूं ही बदनाम मत किया करो।’ मेघायल के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पोस्ट कर लिखा, ‘राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है। बहुत बढ़िया मेघालय पुलिस।’
राजा-सोनम केस की ये रही पूरी टाइमलाइन
एडिशनल डीसीपी ने क्या जानकारी दी?
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘8 या 9 जून की रात को शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। हम पिछले 15-20 दिनों से शिलांग पुलिस के साथ लगातार कोऑर्डिनेट में थे। कल रात हमें सूचना मिली कि सोनम गाजीपुर में है। इस बीच, शिलांग पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान की थी। जॉइंट ऑपरेशन के दौरान तलाशी ली गई और राज कुशवाह सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।’ पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग…
