कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, यह हास्यास्पद है कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के दौरान राज्य भर में कांग्रेस द्वारा स्थापित 600 इंदिरा कैंटीन को प्रतिशोध की भावना से बंद करने के बाद अटल आहार केंद्र खोलने का वादा कर रही है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, बंगलुरु में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने करीब 200 जगहों पर 94 करोड़ रुपए के निवेश से इंदिरा कैंटीन की स्थापना की थी।
कांग्रेस ने पूर्व में कई बार वर्तमान भाजपा सरकार पर इंदिरा कैंटीन को बंद करने या इनका नाम बदलने और इन्हें निरर्थक बनाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस सरकार ने तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर अगस्त 2017 में इंदिरा कैंटीन योजना शुरू की थी।
इंदिरा कैंटीन परियोजना में शामिल रहे एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘इंदिरा कैंटीन परियोजना के लिए सरकार ने 94 करोड़ रुपए की व्यवस्था की थी। हमने बृहद बंगलुरु महानगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक कैंटीन के निर्माण पर 30 लाख रुपए और प्रत्येक रसोई पर 60 लाख रुपए खर्च किए।’
उन्होंने कहा कि हर दिन लगभग तीन लाख लोग पूरे बंगलुरु में इन इंदिरा कैंटीन में भोजन सेवाओं का लाभ उठाते हैं। उनके अनुसार, अटल आहार केंद्र की अवधारणा इंदिरा कैंटीन की तरह ही है। जहां लोगों को पांच रुपए में नाश्ता और दस-दस रुपए में दिन में दो बार भोजन मिलता है।