महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इंडिगो एयरलाइंस के विमान का एक पायलट बोर्डिंग गेट पर अचानक गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नागपुर से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था विमान

यह मामला गुरुवार का है और यह घटना तब हुई जब विमान नागपुर से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था। मृतक पायलट का नाम कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम है, जो 40 वर्ष के थे। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। बताया जाता है कि हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र में अचानक बेहोश होकर गिर जाते हैं।

दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई मौत

पायलट को गिरता देख वहां पर मौजूद लोग अधिकारियों को सूचित करते हैं और उन्हें तुरंत KIMS – Kingsway अस्पताल ले जाया जाता है। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार पायलट के मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।

अस्पताल ने जारी किया बयान

इस मामले को लेकर अस्पताल ने भी बयान जारी किया। अस्पताल के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि आपातकालीन टीम ने कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम का इलाज करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। प्रथम दृष्टया पायलट की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।

इंडिगो ने जताई संवेदना

अपने पायलट की मृत्यु पर इंडिगो ने भी बयान जारी किया है। इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि पायलट के निधन पर हम दुखी हैं। नागपुर हवाई अड्डे पर अचानक पायलट की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम ने बुधवार सुबह 3 से 7 बजे के बीच तिरुवनंतपुरम से पुणे होते हुए नागपुर तक दो सेक्टर में उड़ान भरी थी। इसके बाद रोस्टर के अनुसार उन्हें 27 घंटे का आराम भी दिया गया था। गुरुवार को उन्हें 4 सेक्टरों में उड़ान भरनी थी। पहली उड़ान के लिए वह बोर्डिंग गेट पर ही पहुंचे थे कि वहीं पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ते हैं और उनकी मौत हो जाती है।