Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। हालांकि, इसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ और कंपनी ने कहा है कि प्लेन में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कंपनी का कहना है कि इसके लिए यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के खराब मौसम के कारण एक इंडिगो एयरबस A-321 विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट पर कम ऊंचाई वाले गो एराउंड के दौरान रनवे से छू गई। गनीमत की बात यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ, और सभी लोग बाल-बाल बच गए।
कंपनी के प्रवक्ता ने दी मामले की जानकरी
इंडिगो एयलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, मानक प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए प्लेन की पूरी जांच की गई, और मरम्मत के बाद फिर से परिचालन शुरू करने से पहले नियामक मंजूरी ली जाएगी। इंडिगो प्रवक्ता के मुताबिक घटना से परिचालन पर पड़ने वाले किसी भी प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
‘हमें क्या करना है, हम दोनों भाई तय करेंगे’, राहुल गांधी संग डिनर से पहले उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
पहले भी हुए थे हादसे
गौरतलब है कि इस तरह की पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले मार्च में चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरते समय एक इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा रनवे से छू गया था। इसको लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जांच शुरू की थी। पिछले साल सितंबर में भी दिल्ली से बेंगलुरू जा रहे एक इंडिगो A321 में टेल स्ट्राईक की घटना हुई थी। घटना के बाद उड़ान चालक दल को जांच के तहत हटा दिया गया है।
बता दें कि डीजीसीए ने 2023 में टेल स्ट्राइक घटनाओं को लेकर इंडिगो पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। जांच के दौरान एयरलाइन और उसके विमानों में कई तरह की खामियां पाईं गई थी, जिसके चलते एयरलाइन को कड़ा झटका लगा था।