COVID-19: चीन (China) से लीक हो रही कोविड-19 की भयावाह कहानियां और अमेरिका (US) सहित कई देशों में सामने आई हैं। दुनिया में कोविड (COVID-19) के आने वाले नए मामलों को लेकर भारत सरकार किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देना होगा। हालांकि मौजूदा समय भारत में कोविड-19 के ज्यादा मामले नहीं हैं और कोविड से मौतों की संख्या भी बहुत कम हो गई है।

Health Minister मनसुख मंडाविया कर करेंगे बैठक

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया कल देश में COVID-19 स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। उधर एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि स्थिति को गंभीरता से देखने की जरूरत है। इसे लेकर परेशान होने के बजाए कारगर उपाय करें तो बेहतर रहेगा। चूंकि पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर बढ़ रहा है तो ऐसे में भारत सरकार भी कोई लापरवाही नहीं चाहेगी।

Health Ministry ने जारी किया COVID-19 का अब तक का आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 20 दिसंबर शाम 8 बजे तक का कोविड डाटा शेयर किया है। इस डाटा के मुताबिक देश में मंगलवार (20 दिसंबर) की शाम तक कोविड के कुल 3490 मामले थे। वहीं 44142032 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके थे, जबकि देश में 530677 लोगों की कोविड संक्रमण की वजह से देश में मौत हो चुकी है। वहीं WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 19 दिसंबर 2022 तक दुनिया भर में कोविड से 66,45,812 मौत हुई हैं जबकि पूरी दुनिया में COVID-19 के कुल 64,90,38,437 मामलो की पुष्टि हुई है। 12 दिसंबर 2022 तक पूरी दुनिया में कुल 13,00,85,60,983 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए कोविड का डाटा

Testing के लिए प्रयोगशालाएं Map की गईं

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की लिखी गई चिट्ठी के मुताबिक, सभी राज्यों से ये सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक भी संभव हो सके सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के सैंपल दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजे जाएं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इन प्रयोगशालाओं को मैप किया गया है।

भारत में COVID-19 को लेकर अभी सामान्य हैं हालात

भारत में अभी भी कोरोना से जुड़े मामलों में हालात सामान्य हैं। अगर देश में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो मंगलवार (20 दिसंबर) को देश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 112 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या की बात की जाए तो उसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3490 रह गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़ा मार्च 2020 के बाद एक दिन में सबसे कम मौत की संख्या है।