Indian Railways: मुंबई में भारी बारिश की वजह से रविवार (28 जुलाई 2019) को 6 ट्रेनों को रद्द और तीन को डायवर्ट कर दिया गया। सेंट्रल रेलवे ने यह जानकारी दी। भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र कई अलग-अलग हिस्सों में आने वाले कुछ घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है।
रेलवे ने मुंबई-पुणे-मुंबई इंटरसिटी एक्सप्रेस, मुंबई-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस, हैदराबाद- मुंबई हुसैन सागर एक्सप्रेस, मुंबई-हैदराबाद एक्सप्रेस, हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस और पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। वहीं जयपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस और पुणे-हजरत निजामुद्दीन दर्शन एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया है।
रेलवे ने ये व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाए हैं। मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को कोल्हापुर जाने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस बाढ़ के पानी में फंस गई थी। ट्रेन में सवार सभी 1,050 यात्रियों को शनिवार को बचा लिया गया था। यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, नौसेना, वायुसेना और सेना समेत विभिन्न राहत एजेंसियों द्वारा लगभग 17 घंटे तक अभियान चलाया गया। मालूम हो कि भारी बारिश के कारण शनिवार को आसपास के हवाई अड्डों पर आने वाली 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और आने वाले नौ विमानों के मार्ग को बदल दिया गया।
वहीं बिहार में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। इस बीच, बाढ़ के वजह से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक कर दिया गया है। समस्तीपुर रेल प्रशासन ने यह जानकारी दी। समस्तीपुर रेलमंडल के हायाघाट स्टेशन के पास पुल नंबर 16 पर बाढ़ एकत्रित हो गया है इस वजह से 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि 6 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

