आरुष चोपड़ा
नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर 62 साल की प्रोमिला ठाकुर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब बुधवार को प्लेटफॉर्म पर उनका स्वागत रामायण के किरदारों ने किया। रेलवे की शुरू की गई ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ की पहली यात्रा की यात्रियों में से एक प्रोमिला ने कहा कि वे यह सोच कर रोमांचित हैं कि वे एक ही बार में अपने आराध्य श्रीरामचंद्र से जुड़े सभी स्थलों के दर्शन कर लेंगी। उन्होंने कहा, ‘जहां-जहां रामजी के चरण पड़े मैं उन सारी जगहों पर जाऊंगी। मुझे लगता है कि यह यादगार यात्रा रहेगी। बड़ी बात है कि यह ट्रेन वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही है। सब एक मिजाज के यात्री रहेंगे तो और मजा आएगा। सारे रामभक्त ही तो होंगे। यह पूरी यात्रा ही तीर्थयात्रा होगी’। रामायण एक्सप्रेस में प्रति यात्री 15 हजार रुपए का टिकट पैकेज है। प्रोमिला कहती हैं कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक घूमने और ठहरने के 15 हजार ज्यादा नहीं हैं।
देहरादून से आए एनएस आहलुवालिया इसलिए खुश थे कि उनकी पत्नी इस यात्रा को लेकर बहुत खुश थीं। रामायण के किरदारों द्वारा स्वागत से उनकी पत्नी अभिभूत थीं। आहलुवालिया ने कहा कि यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यात्रा सुखद होगी। वहीं सुरेश गुप्ता का कहना था कि रेलवे को इस सेवा के लिए आधुनिक कोच लाने चाहिए। गुप्ता ने कहा कि कोच पुराने हैं और शौचालय भी ठीक नहीं हैं। इसके साथ ही गुप्ता ने कहा, ‘मैं 70 साल का हूं। चेन्नई से ट्रेन वापस आती है तो 50 घंटे की यात्रा है कोई हाल्ट नहीं है। हमारे जैसे बुजुर्गों के लिए यह कष्टदायक है। इसके टाइम टेबल को लेकर भी रेलवे को सतर्क रहना चाहिए ताकि बुजुर्गों को परेशानी नहीं हो’।
रेलवे की इस रामायण एक्सप्रेस सेवा का उद्घाटन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया। यह ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलकर सबसे पहले अयोध्या जाएगी। उसके बाद सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नाशिक, हंपी और रामेश्वरम होते हुए चेन्नई पहुंचेगी। इस रेल सेवा के जरिए रेलवे राम भक्तों को पूरा रामायण सर्किट देना चाहता है। गौरतलब है कि यह ट्रेन सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। बुधवार को जब इस रेल सेवा की पहली यात्रा शुरू हुई तो रामायण के किरदारों के जरिए यात्रियों का स्वागत किया गया। ट्रेन खुलने के पहले प्लेटफॉर्म का नजारा किसी रामलीला के मंच की तरह का था। इस सेवा की दूसरी ट्रेन जयपुर से 22 नवंबर को रवाना होगी।