Indian Railways, Chath puja, Special train: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में आम दिनों के मुकाबले काफी बढ़ोतरी देखी जाती है। त्योहारों के दौरान ट्रेन में बेहद भीड़ होती है ऐसे में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और आवा-गवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छठ पूजा के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। यात्रियों को सफर करने में आसानी हो इसके लिए भारतीय रेलवे इस दौरान कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्टेशनों तक जाएंगी। रेलवे के इस फैसले ने छठ पर घर जाने वालों को बड़ी राहत दी है। टिकटों को लेकर जारी मारामारी के बीच यात्रियों को काफी फायदा होगा। छठ के दौरान यूपी-बिहार जाने वाली ज़्यादातर ट्रेनें आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेंगी। कुछ ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी चलेंगी।
आइए हम आपको बताते हैं ये स्पेशल ट्रेन कब और कहां से चलेंगी –
