Indian Railways: पश्चिमी रेलवे वक्त के साथ अपने जोन के तहत चलने वाली ट्रेनों के लेडीज कोच (महिला बोगी) में अहम बदलाव करने जा रहा है। यह फेरबदल न केवल बाहरी तौर पर होगा, बल्कि रेलगाड़ी के भीतर भी साफ नजर आएगा। दरअसल, मौजूदा समय में महिला बोगी के बाहर घूंघट ओढ़े महिला की तस्वीर वाला लोगो नजर आता है। पर कुछ ही दिनों में इसकी जगह पर सूट-बूट वाली प्रोफेशनल महिला का फोटो नजर आएगा।

मगंलवार (28 मई, 2019) को इस बारे में कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया। कहा गया कि ट्रेन के बाहर इस लोगो के अलावा प्रेरणा देने वाली महिला शख्सियतों मसलन बैडमिंटन स्टार सानिया मिर्जा, क्रिकेटर मिताली राज और एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला के पोस्टर होंगे। खास बात है कि इन सभी की तस्वीर के साथ उनके क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों का ब्यौरा भी वहां दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 12 महिला बोगियों के बाहर लोगो बदला जा चुका है, जबकि आगामी हफ्तों में दो और कोचों में इसे चेंज किए जाने की संभावना है। ट्रेन के बाहर पुराने लोगो को बदलने का विचार रेलवे को तब आया, जब पश्चिमी रेलवे के जनरल मैनेजर एके गुप्ता दो महीने पहले नियमित निरीक्षण दौरे पर थे। उन्होंने महसूस किया कि महिला बोगी के बाहर लोगो अब बदले जाने चाहिए। अधिकारियों से इस बारे में आगे बात की गई तो मोटामोटी राय यह बनी कि मौजूदा समय में घूंघट वाली महिला का फोटो आज की औरतों को नहीं दर्शाती है।

पश्चिमी रेलवे के चीफ पीआरओ के हवाले से ‘मुंबई मिरर’ की एक रिपोर्ट में बताया गया, “हमारा आइडिया ऐसे आइकन या लोगो को चुनने का था, जो कि आज इस शहर की स्वतंत्र और सफल महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने में उनके साथ न्याय करे।”

रेलवे अधिकारियों की आंतरिक टीम ने इसके बाद कई फोटो और लोगो डिजाइन कराए, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को एक फोटो पसंद आया और उसी को हरी झंडी दी गई। महिला बोगी के लिए मंजूर किए गए नए लोगो में सूट-बूट पहने एक महिला हाथ बांध कर खड़ी थी और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि पहले की तुलना में नए लोगो का आकार बड़ा भी है, ताकि यात्रियों को किसी भी स्थिति में भ्रम न हो और वे आसानी से पहचान सकें कि वह महिला बोगी है।