Indian Railways, Lemon & Other Juice Ban on Central Railway Stations: मध्य रेलवे (सेंट्रल रेलवे) के स्टेशनों पर लेमन और अन्य सिरप जूस नहीं बिकेंगे। रेलवे ने स्टेशंस पर सभी फूड स्टालों पर इन्हें बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रेलवे ने हाल ही में यह कदम एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उठाया है। दरअसल, उस क्लिप में रेलवे स्टेशन पर शख्स गंदे तरीके से नींबू पानी बना रहा था। वह उसमें टंकी के पानी और गंदे हाथों से नींबू पानी तैयार कर रहा था। घटना के दौरान वहां ओवर ब्रिज से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसे रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके बाद मामला सामने आया था।

यह मामला मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन का था। क्लिप में वह शख्स ड्रम के भीतर हाथ से नींबू निचोड़ रहा था, जबकि बाद में उसने नंगे और गंदे हाथों से उसे घोल में मिला दिया था। सोमवार शाम घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उसे रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने टि्वटर पर उसे सेंट्रल रेलवे (सीआर) को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया।

सीआर के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर शैलेंद्र कुमार ने ‘पीटीआई’ से इस बाबत कहा कि नींबू और अन्य सिंथेटिक फ्लेवर वाले जूस, जिन्हें पानी मिलाकर बनाया जाता है। वे रेलवे स्टेशंस पर नहीं बेचे जाएंगे। यह प्रतिबंध बुधवार से प्रभाव में आ गया था। हालांकि, इस बैन में ताजा फलों का जूस शामिल नहीं है, जो कि फलों को पीसकर निकाला जाता है।

कुमार के अनुसार, सेंट्रल रेलवे ने हालिया फैसला यात्रियों की सेहत को नुकसान न पहुंचने के लिए लिहाज से उठाया है। बकौल अधिकारी, “हम हर स्टेशन पर अपने स्टाफ को जूस बनाने की प्रक्रिया और उसमें पानी डालने की निगरानी के लिए तैनात नहीं कर सकते। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि पानी वाले लेमन और सिंथेटिक फ्लेवर्ड जूस की बिक्री पर रोक लगा दी जाए।”

इससे पहसे, सीआर अधिकारियों ने सोमवार को उस फूड स्टॉल को सील कर दिया था, जबकि मंगलवार को स्टॉल के लाइसेंस धारक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बता दें कि सीआर का नेटवर्क महाराष्ट्र भर के अलावा मध्य प्रदेश और कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों तक फैला हुआ है।