रेलवे मंत्रीलय के द्वारा आज से सभी ट्रेनों के टाइम टेबल की नई समय सारणी जारी की गई है। इसमें दुरंतों एक्सप्रेस में ट्रेन आरक्षण, तत्काल टिकट पॉलिसी और धनवापसी के नियम की विस्तृत जानकारी दी गई है।
समय सारिणी में इस्तेमाल करने वालों के लिए अनुकूल सुविधाएं हैं जैसे किसी तालिका, रूट मैप, स्टेशनों की सूची, महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच की ट्रेनों, स्टेशन कोड की सूची, ट्रेन के नंबर की सूची और ट्रेन के नामों की सूची को कैसे पढ़ना है।
नये टाइम टेबल में पहले से आरक्षण कराने का समय, इंटरनेट के जरिए आरक्षण, तत्काल योजना, रिफंड नियम, आपदा प्रबंधन, रेल यात्रा की रियायतें और खानपान से संबंधित सेवाओं के बारे में जानकारी को शामिल किया गया है।
1 अक्टूबर यानी आज से लागू होने वाले रेलवे के नए टाइम टेबल में कई ट्रेनों के समय और स्टेशन भी बदलने के साथ-साथ ट्रेनों के नाम और नंबर बदले गए हैं, जबकि कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। रेल मंत्रालय ने बुधवार को 2015-16 के लिए अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी ‘ट्रेंस एट ए ग्लांस’ जारी कर दिया। इसके अलावा सभी 17 रेलवे जोनों ने भी अपने-अपने टाइम टेबल जारी कर दिए।
इसी बदलाव के साथ रेलवे ने अक्टूबर से 90 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट क्लास में कर दिया है। पहले से मौजूद कई ट्रेनों की रफ्तार को इस तरह से बढ़ाने के निर्देश की वजह से इस तरह की ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों के यात्रा समय में 10 मिनट से लेकर 2 घंटा 35 मिनट तक की कमी आएगी।
139 हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी जानकारी
इसी के साथ देश में सभी रेलवे जोनों में ट्रेनों की आवाजाही का नया टाइम टेबल भी लागू कर दिया गया है। यानी ट्रेन का समय और प्लेटफॉर्म नंबर दोनों ही में बदलाव संभव है. लिहाजा यात्रियों को नए समय का ध्यान रखते हुए अपनी जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से दुरुस्त कर लेनी चाहिए।
तेज गति से चलेंगी ये ट्रेनें
1- मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पहले की बजाय अब 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी। अब ये शाम 5 बजे रवाना होगी।
2- नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस पहले से अब 20 मिनट जल्दी पहुंचाएगी। अब मुंबई सेंट्रल 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
3- बांद्रा टर्मिनस भावनगर एक्सप्रेस अब आधा घंटा पहले पहुंचाएगी।
4- मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी।
5- (19050) पटना बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट कम समय लेगी।
6- (16335) गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस अब 1 घंटा 30 मिनट कम समय लेगी।
7- (19454) पुरी गांधीधाम एक्स प्रेस अब 2 घंटा 35 मिनट कम समय लेगी।