Indian Railways: भारतीय रेल की प्रीमियम लग्जरी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अंदर से और भी आलीशान और शानदार बना दी गई है। विमानों जैसी आरामदायक यात्रा मुहैया कराने के मकसद से इसमें चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईएफसी) ने नई रैक शुरू की है। ट्रेन की नई रैक में पहली वाली (2017 में लॉन्च) की तुलना में कई नए फीचर्स हैं।

बता दें कि पिछले साल शुरू की गई तेजस एक्सप्रेस मुंबई से गोवा के बीच चलती है, जिसे कपूरथला स्थित आरसीएफ ने तैयार किया था। साल 2016 के रेल बजट में इन ट्रेनों का ऐलान किया गया था। मौजूदा तेजस ट्रेनों में शताब्दी सरीखी चेयर कार सीटें व यात्रियों के लिए कुछ सुविधाएं थीं, जबकि नई तेजस एक्सप्रेस उत्तरी रेलवे जोन को आवंटित की गई है। सूत्रों के मुताबिक, ये दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-लखनऊ में से किसी एक रूट पर चलेगी।

VIDEO: अंदर से कैसी दिखती है यह ट्रेन, क्लिक कर देखें-

हालांकि, नई ट्रेन बाहर से दिखने में पहले जैसी (पीले और नारंगी रंग की बोगियां) ही होगी। अंदर ग्रे और लाल रंग की सीटें होंगी, जो बिल्कुल लेदर सीट वाला अनुभव दिलाएंगी। यही नहीं, इसमें पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट्स, अटेंडेंट कॉल बटन्स, मॉड्यूलर बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स, ऑन बोर्ड वाई-फाई और हर सीट पर यूएसबी चार्जिंग प्वॉइंट्स होंगे। ये सभी सुविधाएं कई फ्लाइट्स में दी जाती हैं।

आईसीएफ चेन्नई ने तेजस एक्सप्रेस के 23 कोच तैयार किए हैं, जिनमें से 18 एसी नॉन एग्जिक्यूटिव कोच, दो एसी एग्जिक्यूटिव कोच और तीन पावर कार्स हैं। रोचक बात है कि नई तेजस में सीटों की ऊंचाई उतनी ही मिलेगी, जितनी कि अब तक होती थी। गाड़ी में इसके अलावा ये फीचर्स भी खास हैं:

– सैंडविच ग्लास विंडो के साथ मोटर ऑपरेटेड ब्लाइंड्स

– ऑटोमैटिक स्लाइडिंग कोच डोर

– विमानों जैसी एलसीडी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन (सीट के पीछे)

– कोच में हैंड रेस्ट के नीचे फोल्डिंग स्नैक ट्रे

– बोगियों व प्रवेश द्वार के पास सीसीटीवी कैमरा

– बाथरूम के शीशे में खास किस्म की एलईडी लाइट, जो कि टच बटन की मदद से जलाई जा सकेगी। जगमगमाने के दौरान उसमें ‘मेक इन इंडिया’ चिह्न भी दिखेगा।

– एक कोच से दूसरे कोच जाने के लिए सील्ड गैंगवे होंगे।