Indian Railways Kashi Mahakaal Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली “काशी महाकाल एक्सप्रेस” ट्रेन का शुभारंभ किया है। यह ट्रेन 20 फरवरी से नियमित रुप से चलने लगेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी ने श्रद्धा व आस्था के प्रतीक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, व काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली “काशी महाकाल एक्सप्रेस” ट्रेन का शुभारंभ किया। यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन के साथ ही क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाले शाकाहारी भोजन प्रदान किए जाएंगे। ट्रेन की पेंट्री कार काफी स्वच्छ है। इसके अलावा यात्रियों को बेडरोल, हाउसकीपिंग और ट्रेवेल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं दी जा रही है ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो और यात्रा आरामदायक हो।

ट्रेन की खासियत
– सुपरफास्ट एयर कंडीशन ट्रेन
– एक सप्ताह में तीन दिन चलेगी
– ट्रेन में शाकाहारी खाना मिलेगा
– हाउसकीपिंग सर्विस
– 10 लाख तक का फ्री ट्रेवेल इंश्योरेंस

वाराणसी से इंदौर वाया लखनऊ और प्रयागराज
– मंगलवार और गुरुवार लखनऊ होकर इंदौर जाएगी
– रविवार को प्रयागराज होते हुए इंदौर जाएगी
– यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगो ओमकारेश्वर (इंदौर के समीप), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी।