रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में खाने के दाम पहले के मुकाबले अधिक चुकाने होंगे। इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने 2012 के बाद से ट्रेन में खाने पीने के सामानों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
खानपान की बढ़ी दरों को बाद कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें शाम की चाय अब 140 रुपये तक और लंच और डिनर के लिए यात्रियों को 245 रुपये तक खर्च करने होंगे। पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और पुणे-अहमदाबाद दुरंतों एक्सप्रेस में सफर के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ते के साथ ही अपने खाने पर पहले की तुलना में अधिक पैसे चुकाने होंगे।
खानपान के बढ़े हुए मूल्य राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस में भी लागू होंगे। पुणे डिविजन की तरफ से सिर्फ एक शताब्दी ट्रेन संचालित की जाती है। पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलती है। यहां से तीन दुरंतो ट्रेनों का भी संचालन होता है। इनमें पुणे-हावड़ा (सप्ताह में दो बार), पुणे-निजामुद्दीन (सप्ताह में दो बार) और पुणे-अहमदाबाद (सप्ताह में तीन बार) शामिल हैं।
मुंबई-सिंकदराबाद एक अन्य दुरंतो ट्रेन है जो पुणे से होकर गुजरती है। नए मैन्यू के हिसाब से इन ट्रेनों में फर्स्ट एसी और एग्जिक्यूटिव चेयर कार कोचों में चाय कीमत अब 35 रुपये (पहले 15 रुपये) होगी। सेकेंड और थर्ड एसी कोचों में चाय 20 रुपये (पहले 10 रुपये) की मिलेगी। दुरंतो के स्लीपर कोच में चाय की कीमत 15 रुपये होगी।
इन ट्रेनों में शाम की चाय का नया रेट 140 रुपये है। इसमें स्नैक्स, कुकीज और टीपॉट शामिल है। इससे पहले फर्स्ट क्लास और एग्जिक्यूटिव कार के यात्रियों को इसके लिए यात्रियों को 75 रुपये चुकाने पड़ते थे। आईआरसीटीसी का कहना है कि संशोधित कीमतें 18 नवंबर से लागू हो जाएंगी।
यह पहली बार है कि आईआरसीटी ने साल 2012 के बाद से एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान की दरों में बढ़ोतरी की है। वहीं राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में आखिरी बार बढ़ोतरी साल 2013 में की गई थी। खानपान की नई दरें गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस में लागू नहीं होंगी।
