Indian Railways, IRCTC: यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब रेल यात्री रेलवे स्टेशन पर अपने सेहत की जांच कर सकेंगे। बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा गया है फिटर इंडिया = बेटर इंडिया। बीजेपी के इस ट्वीट में बताया गया है कि रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों और रेलवे सेवा से जुड़े लोगों के लिए हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं जिससे आपको 16 प्रमुख रिपोर्ट 10 मिनट में केवल पचास रुपए में लोगों को पता चल सकेगी।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, 50 रुपये में यात्री बोन मास, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन सैचुरेशन, बसल मेटाबोलिटक रेटिंग, मसल क्वालिटी स्कोर, मेटाबोलिक एज, सिस्टोलिक बीपी, वजन और बॉडी मास इंडेक्स सहित अन्य पैरमीटर की जांच सकते हैं।
दिल्ली और लखनऊ में स्वास्थ्य जांच मशीनें लगा दी गई हैं। रेलवे का मकसद यात्रियों को सफर के दौरान सुरक्षा, बेहतर अनुभव के साथ स्टेशनों पर जरूरी मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाना है। बताया जा रहा है कि इस मशीन काे देश के सभी बड़े स्टेशनों और मंडल कार्यालयों में लगाया जाएगा।
रेलवे स्टेशनों पर केवल 50 रुपए में फिटनेस संबंधित 16 तरह की जांच का लाभ उठाया जा सकता है। जांच के बाद रिपोर्ट के आपको इंतजार भी नहीं करना होगा। मात्र 10 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी। इंतजार के लिए समय ना होने की स्थिति में यात्री को ई-मेल पर टेस्ट रिपोर्ट भेज दी जाएगी।12 लाख से अधिक रेलकर्मी और करोड़ों यात्री रेलवे की इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

