उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन में दुनिया का सबसे लंबा प्लेफॉर्म बना है। 6 अक्टूबर 2013 को इस प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया था। सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के कारण लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम दर्ज है। इसके सबसे लंबे प्लेटफॉर्म की लंबाई 1355.4 मीटर है लेकिन रैंप के साथ वास्तविक लंबाई 1366.33 मीटर है। लंबाई के अलावा भी सबसे लंबे प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि इस पर एकसाथ 26-26 कोच लेंथ वाली दो ट्रेन्स हैंडल की जा सकती हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर का यह रेलवे स्टेशन उत्तर पूर्व रेलवे मंडल का मुख्यालय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं और यहां रोजाना 189 ट्रेन्स हैंडल की जाती हैं। गोरखपुर से देश चार बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लिए रेलगाड़ियां उपलब्ध हैं और यही नहीं, उत्तर में जम्मू से लेकर दक्षिण में तिरुवनंतपुरम तक के लिए इस स्टेशन से रेल गाड़ियां जाती हैं।

इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। स्टेशन पर वाई-फाई उपलब्ध है। ई-टिकट की व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर बायो टॉयलेट्स दिए गए हैं। सबसे बढ़कर महिलाओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। स्टेशन पर सैनेट्री पैड्स वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसके अलावा बेबी फीडिंग एरिया भी सुनिश्चित किया गया है।

बता दें कि रेल से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि अगले वर्ष अप्रैल से यूपी के कानपुर से दिल्ली के बीच की दूरी तय करने में 4 से सवा चार घंटे का समय लगेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे जल्द ही कानपुर-दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन चला सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 मार्च 2019 तक गाजियाबाद से कानपुर के बीच का रेलवे ट्रैक 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन्स दौड़ाने के लायक हो जाएगा। 444 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक में अभी 80 किलोमीटर का ट्रैक ऐसा है कि 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन्स दौड़ाई जा सकती हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक भदान से खुर्जा के बीच अलग ट्रैक शुरू हो चुका है, इससे मालगाड़ियों के लिए ट्रैक अलग हो जाएगा।