Indian Railways: घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण रेल और विमान यात्राएं सोमवार (सात जनवरी, 2019) को प्रभावित रहीं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आने वाली तकरीबन 13 ट्रेनें निर्धारित समय में देरी से आईं। वहीं, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर दिल्ली को आने वाली और यहां से जाने वाली सभी फ्लाइट्स में भी देरी हुई, जबकि बेंगलुरू में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को आने वाली और वहां ये जाने वाली लगभग 20 फ्लाइट्स तय समय से देरी से पहुंचीं। भीषण कोहरे के चलते वहां विमान सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच आए।
ऐसी रही हवा की गुणवत्ताः राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के आंकड़ों के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट के आस-पास वाले इलाके में पीएम 2.5 222 पर रहा और पीएम 10 221 दर्ज किया गया। ऐसा तब हुआ, जब तड़के बारिश हुई थी। उससे पहले रविवार तड़के भी दिल्ली समेत एनसीआर में कुछ जगह पानी गिरा था।
स्कूल भी बंदः उधर, बढ़ती ठंड और सर्द हवाओं की वजह से दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 12 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। डीएम के आदेश के बाद जिले के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल 12 जनवरी तक बंद ही रहेंगे, जबकि सहारनपुर, शामली, बिजनौर में भी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
क्यों बढ़ी गलन-सर्दी?: दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में नौ जनवरी तक हिमपात से राहत मिलेगी। इससे पहले, शनिवार को भी दिल्ली में कोहरे के कारण 13 ट्रेनों में तीन घंटे की देरी दर्ज की गई।
ये ट्रेनें चल रही देरी सेः रेल प्रवक्ता के अनुसार, कोहरे के चलते 13 ट्रेनों को पहुंचने में अपने तय समयानुसार दो से तीन घंटे की देरी हुई। फरक्का एक्सप्रेस मालदा-दिल्ली जंक्शन, महाबोधि गया-नई दिल्ली, पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा-नई दिल्ली और गरीब रथ जयनगर-आनंद विहार उन ट्रेनों में शामिल हैं जो अपने तय समय से देरी से चल रही हैं।