Indian Railways, IRCTC’s Ganga Snan Special Yatra Tour Pack Full Details in Hindi: भारतीय रेल की केटरिंग और पर्यटन इकाई यानी कि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) यात्रियों के लिए गंगा स्नान से जुड़ा खास पैकेज लाया है। आईआरसीटीसी महज 8,505 रुपए में ‘गंगा स्नान स्पेशल यात्रा’ टूर पैक लाया है, जिसमें हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व वाले लोकेशंस कवर किए जाएंगे। यह ट्रिप आठ रात और नौ दिनों का होगा।
ट्रेन की शुरुआत 26 अगस्त से शुरू होगी और यह असम के गुवाहाटी से शाम छह बजे खुलेगी। वयस्कों के लिए टिकट 8505 रुपए का होगा, जिसमें जीएसटी शामिल रहेगा। यात्रियों को इस पैकेज के तहत नाश्ता, दोपहर का खाना और डिनर ट्रेन में मिलेगा।
रेलवे के मुताबिक, गुवाहाटी, न्यू बोंगगाईगांव, न्यू कूच बेहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार कुछ ऐसे स्टेशंस हैं, जहां पर ट्रेन निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से रुकेगी। वहीं, वापसी में कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बेहार, न्यू बोंगाइगांव और गुवाहाटी इसके स्टॉप्स होंगे।
आईआरसीटीसी इसके अलावा ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ भी चलाता है, जिसमें देश के अहम पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाता है। अगर आप इन टूर पैकेजेज के लिए बुकिंग करना चाहते हैं, तब यात्री सुविधा केंद्र, जोनल दफ्तरों और क्षेत्रीय दफ्तरों के जरिए यह काम कराया जा सकता है। बुकिंग इसके अलावा http://www.irctctourism.com पर जा कर भी की जा सकती है।