भारतीय रेलवे ने कोरोना के बीच त्योहारी सीजन में लोगों को राहत देते हुए 39 नई ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस आशय की जानकारी दी गई। रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।
हालांकि, इनके शुरू होने की तय तारीख के स्थान पर बताया गया कि इन्हें जल्दी से जल्दी सुविधाजनक तारीख से शुरू किया जाएगा। रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा की तरफ से इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई। लिस्ट में शामिल अधिकतर ट्रेनें एसी, दुरंतो और राजधानी व शताब्दी श्रेणी की हैं। इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा था कि भारतीय रेलवे ने 15 से 30 नवंबर तक त्योहारी सीजन में 200 से अधिक ट्रेन चलाने की योजना है।
39 स्पेशल ट्रेनों में मुंबई से हरिद्वार, नागपुर से अमृतसर, निजामुद्दीन से पुणे, आनंद विहार से नहारलागून, नई दिल्ली से कटरा, बाड़मेर से यशंवतपुर, हावड़ा से यशवंतपुर, चेन्नई से मदुरै, बांद्रा से भुज, भुवनेश्वर से आनंद विहार, भुवनेश्वर से नई दिल्ली, चेन्नई से निजामुद्दीन, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली, मुंबई से निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद, चेन्नई से कोयंबटूर, नई दिल्ली से हबीबगंज, नई दिल्ली से देहरादून, नई दिल्ली से अमृतसर, हावड़ा से रांची, जयपुर से सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल है।
Railway Board today gave approval to zones for 39 new trains. These services will be introduced as special services from an early convenient date: Ministry of Railways, Government of India pic.twitter.com/UloAYzxZBS
— ANI (@ANI) October 7, 2020
इससे पहले आईआरसीटीसी ने बुधवार को कहा कि वह निजी तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू कर रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण तेजस एक्सप्रेस का परिचालन सात महीने से बंद है। कंपनी ने कहा कि लखनऊ-नयी दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन पुन: 17 अक्टूबर से शुरू होगा।
उसने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिये एक-एक सीट को खाली रखा जायेगा। यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जायेगी। एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी। आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट प्रदान की जाएगी। इस किट में हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे।