अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के फोन कॉल्स को लेकर नया खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक दाऊद भारत में कई बड़े लोगों से बात करता है, इनमें राजनेता भी शामिल है। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार वह कराची में मौजूद अपने बंगले के चार लैंडलाइन नंबर्स से इन नेताओं से लगातार बातचीत करता है। बता दें कि दो दिन पहले ही एक अन्य न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दाऊद के पैरों में गैंगरीन हो चुका है। इसके चलते उसकी टांगों को काटा जा सकता है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसारी गुजरात के दो एथिकल हैकर्स मनीष भंगाले और जयेश शाह ने पाकिस्तान की टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी पीटीसीएल की वेबसाइट को हैक किया। वहां से उन्हें दाऊद के बात करने के नंबर्स की जानकारी मिली। इसके तहत सात महीने(5 सितंबर 2015 से 5 अप्रैल 2016) का कॉल रिकॉर्ड सामने आया है। भारत के जिन नंबर्स पर बातचीत हुई, उनमें से एक नंबर महाराष्ट्र के एक ताकतवर नेता का है। हालांकि, नेताओं के नाम नहीं बताए गए हैं। खुफिया एजेंसी के एक अफसर ने बताया कि जो नंबर सामने आएं हैं उनकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को हैं।
Read Also: रिपोर्ट में दावा- दाऊद इब्राहिम को हुआ गैंगरीन, काटनी होगी टांगें
रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में दाऊद D13, ब्लॉक 4, सेक्टर 5, डेवलपमेंट अथॉर्रिटी, क्लिफ्टन, कराची के पते पर रहता है। उसके घर में चार लैंडलाइन नंबर लगे हैं। चारों नंबर दाऊद की पत्नी मेहजबीं शेख के नाम रजिस्टर्ड हैं। दाऊद के चार में से एक नंबर से 10 इंटरनेशनल नंबर्स पर लगातार बात की जाती रही है। मार्च 2016 में टेलिफोन नंबर 021-3587**19 का बिल 5689.53 पाकिस्तानी रुपए आया। जिन 10 नंबर्स पर सबसे ज्यादा कॉल्स किए गए उनमें पांच भारत के थे।