scorecardresearch

रिपोर्ट में दावा- दाऊद इब्राहिम को हुआ गैंगरीन, काटनी होगी टांगें

1993 मुंबई बम धमाकों के का मास्‍टरमाइंड मोस्‍ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन हो गया है। इसके चलते उसके पैर को काटा जा सकता है।

dawood ibrahim, Dawood in Karachi, 1993 bomb blast, Dawood Ibrahim gangrene, dawood ibrahim india, Dawood Ibrahim news
अंडरवर्ल्ड सरगना और मुंबई धमाके का मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम। (फाइल फोटो)

1993 मुंबई बम धमाकों के का मास्‍टरमाइंड मोस्‍ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन हो गया है। इसके चलते उसके पैर को काटा जा सकता है। एक अंग्रेजी न्‍यूज चैनल ने यह खबर दी है। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार दाऊद का इलाज कर रहे डॉक्‍टर्स ने बताया कि गैंगरीन काफी बढ़ गया है। उनके पास अब टांगों को काटने के कोई उपाय नहीं है।

दाऊइ का उसके कराची स्थित घर में ही इलाज चल रहा है। इस बीमारी के कारण वह चल फिर भी नहीं पा रहा है। कराची के लियाकत अली अस्‍पताल और मिलिट्री अस्‍पताल के डॉक्‍टर मिलकर उसका इलाज कर रहे हैं। चैनल के अनुसार गैंगरीन काफी गंभीर हो चुका है। उसका अब इलाज नहीं किया जा सकता। डॉक्‍टर्स ने बताया कि दाऊद हाई ब्‍लड प्रेशर और ब्‍लड शुगर से पीडि़त है। इसके चलते उसके शरीर में ब्‍लड सप्‍लाई भी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। ब्‍लड सप्‍लाई कम होने से ऊतकों तक ऑक्‍सीजन नहीं पहुंच पाती है। इससे ऊतक मरने लगते हैं।

दाऊद की सुरक्षा आईएसआई कर रही है। आर्मी के डॉक्‍टर उसका इलाज करेंगे। बता दें कि भारत को दाऊद की तलाश है। वह मुंबई बम धमाकों को मास्‍टरमाइंड है। इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। साथ हीह 717 लोग घायल हुए थे।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-04-2016 at 22:09 IST
अपडेट