भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान आया है। परमाणु हथियार को लेकर उन्होंने कहा है कि इस पर भारत की पॉलिसी बदल सकती है। यह नीति आगे हालात पर निर्भर करेगी और इसमें बदलाव भी संभव है।
शुक्रवार (16 अगस्त, 2019) को वह राजस्थान के पोखरण पहुंचे, जहां उन्होंने भारत रत्न और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
राजनाथ ने इसके बाद दो ट्वीट किए, जिनमें लिखा- पोखरण वह क्षेत्र है, जो अटल जी के भारत को परमाणु शक्ति बनाने का सपना पूरा होने का गवाह है, जिसमें ‘नो फर्स्ट यूज’ (पहले हम नहीं इस्तेमाल करेंगे) की हमारी नीति थी। भारत ने इसका कड़ाई के साथ पालन किया, पर आगे क्या होगा? यह चीज हालत पर निर्भर करेगी।
अगले ट्वीट के जरिए वह बोले, “भारत, एक जिम्मेदार परमाणु देश है और यह हर देशवासी के लिए बेहद गर्व और सम्मान की बात है। यह देश अटल जी के बड़प्पन का हमेशा कर्जदार रहेगा।”
रक्षा मंत्री ने इससे पहले दिवंगत पूर्व पीएम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें हाथ जोड़ कर नमन किया। देखें, फोटोजः
रक्षा मंत्री ने इससे पहले जैसलमेर में पांचवीं अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित किया था।
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
PAK ने ‘संघर्षविराम उल्लंघन’ पर भारतीय राजनयिक को जारी किया सम्मनः नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए कथित संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान ने शुक्रवार (16 अगस्त, 2019) को भारतीय राजनयिक को सम्मन जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश कार्यालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को समन जारी कर लीपा और बट्टल सेक्टरों में अकारण गोलीबारी की निंदा की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक मारे गए।