Mumbai Rains, Weather Forecast: उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार (9 जुलाई 2019) को भारी बारिश हुई। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक बारिश हुई। इस जिले में 222 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ मे भी अच्छी बारिश हुई जिससे लोगों गर्मी और उमस से राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश से तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम हो गया।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से दो डिग्री कम था जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तराखंड के किच्छा में 135 मिलीमीटर जबकि देहरादून जिले के कलसी में 129 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि चंपावत जिले के बनबासा में 79 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं नवी मुंबई, बोरीवली और आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई। बोरीवली में दिनभर हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन शाम होते-होते यहां बादलों ने जमकर पानी बरसाया।
Highlights
मौसम विभाग ने मुंबई में 9, 10, 11, 12, 13 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा 14 और 15 जुलाई को भी कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बारिश के बाद जलभराव की ससस्या से जूझ रही मुंबई के लिए आने वाले कुछ दिन परेशानी भरे साबित हो सकते हैं।
असम में बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं। राज्य के जिलों में 62 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा मोचन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि 145 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 3,435 हैक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान हुआ है। बाढ़ के हालात और खराब हो सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और अधिकतर स्थानों तथा पश्चिमी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में नौ सेंटीमीटर, जयपुर के शाहपुरा में आठ सेंटीमीटर, करौली के मंडरायल में छह सेंटीमीटर, नादौती में छह सेंटीमीटर, भरतपुर के डीग में पांच सेंटीमीटर, भरतपुर तहसील में पांच सेंटीमीटर, सीकर के नीमकाथाना में पांच सेंटीमीटर, झुंझुनूं के खेतड़ी में पांच सेंटीमीटर, दौसा के सिकराय में पांच सेंटीमीटर, धौलपुर के सैपउं में चार सेंटीमीटर, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में चार सेंटीमीटर, धौलपुर तहसील में तीन सेंटीमीटर, बसेड़ी में तीन सेंटीमीटर, भरतपुर के नगर में तीन सेंटीमीटर, चूरू के राजगढ़/सादुलपुर में चार सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पश्चिम बंगाल, झारखंड में अगले 4-6 घंटों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड के हिस्सों में भारी से मूसलाधार वर्षा की उम्मीद है। स्काइमेट वेदर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तरी चौबीस परगना, बांकुड़ा, बीरभूम, कूच बिहार, दक्षिणी चौबीस परगना उत्तरी दिनाजपुर में अगले 4-6 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं झारखंड के बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची और राज्य के सिमडेगा जिले में भी अगले 4-6 घंटों में भारी बारिश की संभावना है।
पावर डिस्कॉम ने बारिश के मौसम में अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हादसों को रोकने के लिए ‘मानसून परामर्श’ जारी किया है। बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि बीवाईपीएल और बीआरपीएफ की मानसून कार्य योजना तैयार हैं। परामर्श का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि लोगों को बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर से दूर रहना चाहिए और ट्रांसफॉर्मर के निकट बच्चों को खेलने से रोका जाना चाहिए।
उत्तराखंड के कई हिस्सों खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 222 मिमी बारिश उधम ंिसह नगर जिले के कथिमा में हुई। वहीं उधम सिंह नगर के ही अन्य स्थान कीछा में 135 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद देहरादून जिले के कल्सी में 129 मिमी और रायवाला में 115 मिमी बारिश हुई। आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यहां बताया कि चम्पावत जिले के बनबासा में 79 मिमी बारिश हुई। पिथौरागढ़ की काली और गोरी नदी खतरे के निशान से सिर्फ कुछ मीटर ही नीचे बह रही थी।
मौसम विभाग ने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण अब तक 40 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि समुद्र में ऊंची लहरें उठने के साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे पहले सोमवार को एक बार फिर भारी बारिश से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। विमान परिचालन भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। मूसलाधार बारिश के कारण महानगर में कई लोगों को अपने कार्यालयों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
महाराष्ट्र के मालशेज घाट पर पर्यटक 31 जुलाई तक नहीं जा सकेंगे। प्रशासन ने यहां पर आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। महाराष्ट्र के ठाणे और पुणे जिले में स्थित इस घाट पर एहतियातन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। बीते सालों में पहाड़ी दर्रों के खिसकने और घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ही 31 जुलाई तक पर्यटकों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है।
मुंबई में अगले 24 घंटे में भारी से अधिक भारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने मुंबई और उत्तरी कोंकण में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बीएमसी का कहना है कि वह बरसात के मद्देनजर जगह-जगह से पानी निकालने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।
मुंबई में इस सीजन में अब तक 808 एमएम बारिश हो चुकी है। स्काइमेट वेदर के अनुसार मानसून आने के एक सप्ताह बाद ही मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। मुंबई में इस महीने 841 एमएम बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया था। ऐसे में बारिश अपने अनुमान से महज 33 एमएम ही कम है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मुंबई में भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया कि मुंबईकर सतर्कता बरतते हुए अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें। पुलिस ने आपात स्थिति में 100 नंबर पर मदद लेने को कहा।
महाराष्ट्र में मानसून की अच्छी बारिश के कारण राज्य में बांधों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में पुणे के तेमघर में 190 एमएम और पनशेट बांध के पास के क्षेत्र में 100 एमएम बारिश दर्ज की गई। वही वीकेंड के दौरान पुणे के सतारा में 85.8 एमएम और नासिक में 70.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मुंबई में शाम को हाई टाइड की आ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में शाम 6 बजे हाई टाइड की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना की समुद्र में 3.57 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इस बीच मुंबई में सड़क और हवाई ट्रैफिक सामान्य बना हुआ है।
मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने सहायक इंजीनियर्स को रात के समय ऑफिस में ही रुकने को कहा है। बीएमसी का कहना है कि अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर असिस्टेंट इंजीनियर्स अपने वार्ड कार्यालय में रात्रि में इमरजेंसी सेवाएं के लिए उपलब्ध रहें।
मुंबई में भारी बारिश के बीच पीक आवर में लोगों की देखते हुए मध्य रेलवे ने आठ स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की। ये ट्रेनें डोंबिविली से ठाणे स्टेशन के बीच संचालित की गई। इस संबंध में रेलवे की तरफ से इस सप्ताह के शुरू में ही व्यवस्था कर ली गई थी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोलाबा में 41 एमएम और सांताक्रूज में 130.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मुंबई के विक्रोली में बारिश के दौरान एक इमारत का हिस्सा गिर गया। यहां ओपेरा हाउस बिल्डिंग का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। घटना के समय बीएमसी के कर्मचारी वहां बैरिकेडिंग का काम कर रहे थे। इस इमारत को कुछ घंटे पहले ही खाली किया गया था। इससे पहले रंगाई-पुताई के दौरान ही बिल्डिंग का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवारे बांध हादसे के सात दिन बाद भी तलाशी अभियान जारी है। एनडीआरएफ की टीम अब तक 20 शवों को बरामद कर चुकी है। अभी तीन लोग लापता हैं।