सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि भारत पर पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों की ओर से होने वाले हमलों में वृद्धि हुई है। सरकार ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र की ओर से ऐसे आतंकी संगठनों और व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंध लगवाने का प्रयास कर रही है।
विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने सदन में एक सवाल के जवाब में बताया कि हाफिज सईद, जकीउर्रहमान लखवी, लश्करे तैयबा और जमात उद दावा जैसे आतंकी व्यक्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत सफल प्रयास आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ होने वाली आतंकी गतिविधियों के मामलों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ ही पाकिस्तान से भी द्विपक्षीय आधार पर उठाया जाता है।
सिंह ने कहा कि पिछले साल गुरूदासपुर और उधमपुर तथा इस साल पठानकोट वायु सेना अड्डे और पांपोर पर पाकिस्तान आधारित आतंकी समूहों की ओर से हमले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर भी चिंता जताई गई है और दोनों ओर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार में संपर्क बना हुआ है।