भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि गेम खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने खुद के खिलाफ चल रहीं सभी खबरों को झूठा बताया है। मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘हैलो…मैं मोहम्मद शमी हूं। ये जितनी भी खबरें हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही हैं। सब झूठ हैं। यह कोई हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है। मुझे बदमान करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।’ मोहम्मद शमी का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उत्पीड़न और अन्य लड़कियों से अवैध संबंध रखने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर व्हाट्सएप्प पोस्ट के कई स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए। कई लड़कियों की तस्वीरें भी शेयर की गई है। जिस अकाउंट से इन्हें शेयर किया गया है अब उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

शमी की पत्नी ने एक मीडिया चैनल से कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस को दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की गई है लेकिन इस साल आठ जनवरी को यूपी से लौटीं तो स्थानीय थाने में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही। पूछे गए एक सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी की पत्नी ने कहा कि यूपी में उनके साथ लगातार मारपीट की जाती थी। मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। परिवार पर भी गाली देने का आरोप लगाया। रोज सूरज उगने के बाद से सूरज डूबने तक पूरा परिवार प्रताड़ित करता था। कभी रात को दो-तीन बजे तक मारपीट की जाती थी।

mohammed shami, Off The Field, Shami, shami clears air, shami wife"

हसीन जहां ने आगे कहा कि उन्होंने बहुत कोशिश की कि सारी जीजें सुधर जाएं। शमी को भी समय दिया। खुद को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन अब सब्र का बांध टूट गया है। शमी कहते थे कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद ना करूं। अगर अपनी भलाई चाहती हूं तो चुपचाप रहूं। शमी के अवैध संबंधों के सवाल पर पत्नी ने कहा कि ‘वह सिर्फ एक महिला से बात नहीं करते थे। मैंने फेसबुक पर उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स डाले हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने पर शमी ने प्रताड़ित किया। अब मैं सारे सबूतों के साथ पुलिस के पास जाऊंगी।’ पत्नी का यह भी आरोप है कि शमी दो साल से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं ऐसा इसलिए है ताकि मैं घर छोड़कर चली जाऊं और वो बच जाएं। बता दें कि शमी अभी धर्मशाला में देवधर ट्रॉफी खेल रहे हैं।