जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में गुरुवार बड़ा हादसा हो गया है। यहां सेना की एक गाड़ी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 10 जवानों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। साथ ही 11 जवान घायल हैं।
बचाव कार्य जारी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भद्रवाह के खानी टॉप इलाके में भारतीय सेना की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया। इस दुर्घटना में वाहन में सवार सेना के जवान घायल हो गए।
इस दुर्घटना के तुरंत बाद, आर्मी और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायल जवानों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में विशेष चिकित्सा उपचार के लिए उन्हें एयरलिफ्ट करके उधमपुर ले जाया गया है।
10 जवानों की मौत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, इसमें कम से कम 10 जवानों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 11 जवान घायल बताए जा रहे हैं।
जवान जा रहे थे हाई एल्टीट्यूड चौकी
अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय सेना की बुलेटप्रूफ गाड़ी 21 कर्मियों को हाई एल्टीट्यूड चौकी ले जा रही थी, तभी भद्रवाह के खानी टॉप इलाके में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिर गई।
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने घटना के बाद तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया और खबर लिखे जाने तक पांच सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
एलजी ने शोक संतप्त परिवारों को बंधाया ढांढस
एलजी मनोज सिन्हा के कार्यालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क दुर्घटना में 10 सेनाकर्मी शहीद हो गए और इतने ही जवान घायल हो गए। एलजी ऑफिस के आधिकारिक फेसबुक हैंडल के पोस्ट में लिखा गया, “डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हमारे 10 बहादुर सेना के जवानों की जान जाने से हम बेहद दुखी हैं। हम अपने बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
पोस्ट में आगे लिखा था, “इस गहरे दुख की घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। दस घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।”
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह दुर्घटना भद्रवाह के खानी टॉप इलाके में हुई, जिसके बाद तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू किए गए। आगे पढ़िए कौन हैं नौशेरा की सिमरन बाला, गणतंत्र दिवस परेड में संभालेंगी पुरुषों की CRPF यूनिट की कमान, पिता और दादा भी फौज में
