Indian Army Truck Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सेना का एक ट्रक फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में देश के तीन जवान बलिदान हो गए। हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह 11:30 बजे हुआ था। सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले में शामिल था।

सैन्य अधिकारियों द्वारा गई जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे बैटरी चश्मा के पास हुआ था। सेना का ट्रक एक काफिले का हिस्सा था, जो जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक ट्रक सड़क से फिसल गया और 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक में सवार तीन सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई।

आज की बड़ी खबरें

लोहे के ढेर में तब्दील हो गया ट्रक

बता दें कि SDRF, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन सैनिक बलिदान हो गए। शहीद हुए सैनिकों का नाम अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर है। उनके शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि हादसा इतना दर्दनाक है कि वाहन दुर्घटना के बाद लोहे के ढेर में तब्दील हो गया।

‘CRPF हेडक्वार्टर से मंजूरी मिलने के बाद किया था पाकिस्तानी महिला से निकाह…’

जांच के दिए गए आदेश

फिलहाल सेना के शहीद जवानों के शवों को निकालने का ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शुरुआती जांच के मुताबिक यह हादसा वाहन का बैलेंस बिगड़ने और फिसलने की वजह से हुआ है। तीनों शहीद जवानों के बलिदान को सम्मानित करते हुए सेना ने एक शोक सभा का आयोजन हुआ। सेना के सीनियर अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे राज्य में भारी सुरक्षा बल और सैनिकों की तैनाती है। सेना किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए अलर्ट पर है और पाकिस्तान सीमा पर भारी फोर्स तैनात है।