जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालोली इलाके में हुए IED ब्लास्ट में सेना के दो सैनिक शहीद हो गए थे। वहीं, एक अन्य जवान घायल हो गया था। यह धमाका मंगलवार दोपहर को करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में हुआ, जब सेना के जवान गश्त पर थे। LoC के पास आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान घायल हुए थे जिन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब इस मुद्दे पर भारतीय सेना का बयान सामने आया है।

भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा, “LoC पर संघर्ष विराम बरकरार है और दोनों सेनाओं (भारत और पाकिस्तान) के बीच बनी सहमति के अनुसार इसका पालन किया जा रहा है। एलओसी पर गोलीबारी की कुछ छिटपुट घटनाओं और एलओसी पर हमारे एक पीटीएल पर संदिग्ध आईईडी विस्फोट के कारण तनाव को स्थापित तंत्र के माध्यम से निपटाया जा रहा है। भारी क्षमता वाले हथियारों से हमला या गोलीबारी नहीं हुई है।”

‘भारतीय सेना LoC पर अपना दबदबा बनाए हुए है’

सेना ने कहा, “नियंत्रण रेखा पर छोटी-मोटी घटनाएं नई नहीं हैं। पाकिस्तानी सेना के समक्ष उचित स्तर पर चिंता व्यक्त की गई है। स्थिति स्थिर बनी हुई है और कड़ी निगरानी की जा रही है। भारतीय सेना उच्च सतर्कता बरत रही है और नियंत्रण रेखा पर अपना दबदबा बनाए हुए है।”

सुबह – सुबह जामिया के 14 छात्रों को क्यों उठा ले गई दिल्ली पुलिस?

  • सेना ने चलाया था सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों के मुताबिक अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सेना का दल गश्त कर रहा था। इस दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसकी चपेट में तीन सैनिक आ गए थे। सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त सेना बल पहुंचा और घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाकर आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।

वहीं, LoC पर ब्लास्ट के बाद सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट कर बलिदानी जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की थी। कोर ने लिखा था, अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की खबर मिली है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हमारे सैनिक क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर दो बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स