T-90 Tank Barrel Burst, Army Soldier Dies: राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक बड़े हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां नियमित अभ्यास के दौरान टैंक फायरिंग से सेना के एक जवान की मौत हो गई। यह जवान यहां नियमित अभ्यास के लिए आया हुआ था। फिलहाल मामले में जांच के आदेश के दे दिए गए हैं। बता दें कि T-90एमएस टैंक रूसी T-90 मुख्य युद्धक टैंक का विकसित प्रारूप है। कहा जाता है कि इसका रखरखाव और संचालन पुराने टी90 से बेहतर है। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इसका पता जांच के बाद चलेगा।
क्या है मामला: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में गुरूवार को नियमित अभ्यास के दौरान T-90 टैंक फायरिंग से सेना के एक जवान की मौत हो गई। सेना के प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में नियमित अभ्यास के दौरान सेना के जवान शाबिर खान (35) की टैंक फायरिंग के दौरान जान चली गई, क्योंकि इस दौरान टैंक की बैरल फट गई थी।
Haryana, Punjab, Chhattisgarh, AP, MP Foundation Day 2019 Live Updates
जांच के आदेश: हादसे के बारे में बात करते हुए सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इंडियन आर्मी ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। बता दें कि यह हादसा उस समय सामने हुआ है जब, इसी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ‘शक्ति-2019’ के तहत 38 जवानों की एक फ्रांसीसी सैन्य टुकड़ी बीकानेर पहुंची है। यहां भारत और फ्रांस की सेनाएं सैन्य अभ्यास करेंगी, जो कि 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा।
Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पहले हुआ था यह हादसा: बता दें कि 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में एमआई-17 हेलिकॉप्टर को गलती से भारतीय वायुसेना ने मिसाइल से मार गिराया था, जिसके चलते सेना के 6 जवान शहीद हो गए थे। तब मामले में 6 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। साथ ही शहीद हुए जवानों को गैलेंट्री मेडल देने की सिफारिश की गई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)
