भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होने वाला है। आर्मी एविएशन कोर ने बुधवार को 25 नए एएलएच हेलिकॉप्टरों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। आज शुक्रवार यानी आज आर्मी एविएशन कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अजय सूरी और उपकरण निर्माता के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जोधपुर में अपना पहला अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन स्थापित किया गया।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्क्वाड्रन के पहले हेलिकॉप्टर इस साल मई में अमेरिका से आने वाले हैं। यह स्क्वाड्रन पश्चिमी रेगिस्तानी क्षेत्र में अपनी लड़ाकू क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा। बता दें कि बोइंग के 6 अपाचे राजस्थान में तैनात होने वाले हैं।
दुश्मनों की उड़ेगी नींद, जानिए क्या है खासियत
बोइंग ने 2020 में भारत वायुसेना को अपाचे हेलीकॉप्टर AH-64E को डिलीवरी की थी। यह दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है। यह एक नाइट विजन एयरक्राफ्ट है। इसमें अत्याधुनिक मिसाइलें तैनात हैं। यह एक मिनट के भीतर 138 लक्ष्यों को भेद सकती है। अपाचे हेलीकॉप्टर 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।
हैलीकॉप्टर एंटी टैंक एजीएम 114 हेलफायर और स्टिंगर मिसाइलों से लैस होगा। हेलफायर मिसाइलें बख्तरबंद वाहनों, टैंक्स और भारी गाड़ियों को पल भर में तबाह कर सकती हैं।