भारतीय सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को एकबार फिर नाकाम किया। सेना ने न सिर्फ मौके पर मुस्तैदी दिखाई बल्कि हथगोले भी दागे। सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सेना ने बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

सेना के मुताबिक घुसपैठ का यह मामला 12-13 सितंबर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान घुसपैठिए अपने नापाक मंसूबे लेकर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। पहले से मुस्तैद सेना को जब इसकी भनक लगी तो एक के बाद एक कई ग्रेनेड दागे गए। सेना के मुताबिक ये ग्रेनेड पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो और आतंकवादियों पर दागे गए। इस वीडियो में दिख रहे ‘ब्लैक स्पॉट’ बैट टीम के घुसपैठिए हैं। ये घुसपैठिए उरी, पूंछ और नौशेरा सेक्टर की तरफ दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें कि इससे पहले सेना ने 4 सितंबर को पाकिस्तानी घुसपैठियों के दो वीडियो जारी कर आतंक परस्त पाक की असलियत दुनिया के सामने रखी थी। सेना ने वीडियो जारी कर आतंकियों का कबूलनामा दिखाया था। वीडियो में दो घुसपैठिए अपनी पहचान बताते नजर आए थए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने वीडियो के जरिए दिखाया था कि पाकिस्तान किस तरह भारत में घुसपैठिए की कोशिश कर रहा है। सेना ने कश्मीर से इन आतंकवादियों को पकड़ा था।

मालूम हो कि जुलाई महीने के अंत में सेना ने 5-7 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था। पाकिस्तान की तरफ से लगभग हर दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान की इन हरकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गौरतलब है पाकिस्तान और भारत के रिश्ते जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में हमला कर सकते हैं।