भारतीय सेना के एक मेजर ने ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट बनायी है, जो सेना के जवानों को स्नाइपर राइफल की गोलियों से भी सुरक्षित रखेगी। ये अधिकारी हैं मेजर अनूप मिश्रा। मेजर अनूप मिश्रा खुद एक बार स्नाइपर राइफल के हमले को झेल चुके हैं और इस हमले में बाल-बाल बच गए थे, जिसके बाद ही उन्हें स्नाइपर राइफल की गोली से बचाने वाली बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने का ख्याल आया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में मेजर अनूप मिश्रा ने बताया कि “एक ऑपरेशन के दौरान उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर स्नाइपर राइफल की गोली से हमला हुआ। हालांकि गोली बुलेटप्रूफ जैकेट को पार नहीं कर सकी, लेकिन इस हमले के चलते उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसलिए, मैंने अपनी खुद की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने का फैसला किया।”

इस जैकेट को ‘सर्वत्र’ नाम दिया गया है। मेजर अनूप मिश्रा ने बताया कि यह जैकेट 10 मीटर की दूरी से भी स्नाइपर गोली के हमले से बचाव कर सकती है। मेजर मिश्रा ने बताया कि हमने पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में लेवल 4 बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की है। यह जैकेट स्नाइपर राइफल के हमले से पूरे शरीर को बचाती है।

इस उपलब्धि के लिए मेजर मिश्रा को आर्मी डिजाइन ब्यूरो एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने आर्मी टेक्नॉलोजी सेमिनार के दौरान मेजर मिश्रा को यह सम्मान दिया। भारतीय सेना के लिए यह बुलेटप्रूफ जैकेट गेमचेंजर साबित हो सकती है। दरअसल एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से अक्सर स्नाइपर राइफल से हमला किया जाता है। अब सर्वत्र बुलेटप्रूफ जैकेट से भारतीय सेना को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।