जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। खबरों के अनुसार यह वही आतंकी है, जिसने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर हेमराज और उसके साथी सुधाकर सिंह का सिर कलम कर दिया था।
8 जनवरी 2013 में दो भारतीय जवानों हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उस दिन सीमापार से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ आए आतंकवादी हेमराज और सुधाकर सिंह का सिर काटकर अपने साथ लेते गए थे।
ये आतंकी उस वक्त मारा गया जब वो दूसरे आतंकियों के साथ मेढर सेक्टर से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। ये तो मारा गया, लेकिन इसके दूसरे आतंकी साथी भागने में कामयाब रहे।