Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि ऑपरेशन हलाण, कुलगाम में हलाण की ऊंची चोटियों पर आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा चार अगस्त 2023 को अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए।
कश्मीर में किसी भी घटना के लिए CRPF हमेशा तैयार : IG
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शुक्रवार को कहा कि बल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर घाटी में किसी भी घटना से निपटने के लिए हमेशा सतर्क रहता है। श्रीनगर सेक्टर के CRPF पुलिस महानिरीक्षक (IG) अजय यादव ने एक खेल समारोह से इतर मीडिया को बताया, ”CRPF की किसी भी घटना को लेकर आधी-अधूरी तैयारी नहीं रहती और हम 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), मुहर्रम और ईद जैसे दिनों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हम प्रत्येक ड्यूटी के लिए सतर्क रहते हैं।” (Input- PTI/भाषा)