Indian Army Drone Missing: भारतीय सेना का एक ड्रोन सोमवार शाम प्रशिक्षण के दौरान लापता हो गया। 24 घंटे बीतने के बाद भी ड्रोन का कोई सुराग नहीं लगा है। 622 ईएमई बटालियन के हवलदार तकनीशियन दीपक राय की ओर से रेलवे रोड थाने में सोमवार देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने एडीजी भानु भास्कर से घटना के बारे में गहन चर्चा की है।
मेरठ छावनी की 622 ईएमई बटालियन का ड्रोन सोमवार शाम मेरठ रेलवे स्टेशन के पास रोहटा फ्लाइओवर के पास से उड़ान के दौरान लापता हो गया। संपर्क टूटने के बाद जवानों ने काफी देर तक ड्रोन की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। करीब दो किलोमीटर दूर जाने के बाद ड्रोन का संपर्क टूट गया।
तेज हवा के कारण ड्रोन भटका रास्ता
इस मामले में वलदार दीपक राय ने बताया कि ड्रोन में कैमरा और जीपीएस सिस्टम नहीं था। यह सामान्य प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। तेज हवा के कारण ड्रोन असंतुलित हो गया और सिग्नल न मिलने के बाद लापता हो गया। पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ड्रोन के लापता होने की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान का ये पुराना रवैया है, हार जाओ लेकिन जीत का ढोल बजाओ – MEA
अभी भी जारी है ड्रोन का तलाश
सेना के गायब ड्रोन की अभी पुलिस की टीम तलाश कर रही है। इस मामले में भारतीय रेलवे रोड थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने बताया है कि भारतीय सेना व पुलिस ड्रोन की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है। अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन तलाशी का काम चल रहा है।