आगरा में वायुनसेना का विमान क्रैश हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगरा के पास एक MiG-29 फाइटर जेट क्रैश हुआ है। गनीमत यह रही कि इस प्लेन का पायलट क्रैश से पहले विमान से निकलने में सफल रहा। इस विमान ने आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। यह रुटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा की तरफ उड़ान भर रहा था। डिफेंस के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि इस मामले में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के ऑर्डर दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायुसेना का यह विमान आगरा के कागारौल एरिया के गांव सोनिगा के पास खाली खेतों में गिरा। यहां विमान के गिरते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में विमान को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि प्लेन में पायलट समेत दो लोग सवार थे। दोनों ही सुरक्षित हैं।
शाम करीब पांच बजे हुआ हादसा
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा सोमवार शाम करीब पांच बजे के आसपास हुआ। यूपी पुलिस के अधिकारी ASP देवेश सिंह ने बताया कि पायलट और को-पायलट को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कागारोल के SHO ने बताया कि विमान के जमीन पर गिरते ही आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास किए गए।