Indian Army strikes in Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल के हमलों को जब नाकाम किया तो इसका क्रेडिट उसके द्वारा युद्ध में इस्तेमाल किए गए आधुनिक हथियारों को दिया गया। भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में S400 Triumf, Barak 8 MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile) और Akash की अहम भूमिका रही।

बताना होगा कि पाकिस्तान ने जब भारत के 15 सैन्य ठिकानों और कई शहरों पर हमला किया तो भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया। इसकी मदद से भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों से अपने सैन्य प्रतिष्ठानों को बचाया।

क्या होता है एयर डिफेंस सिस्टम? जानिए कैसे करता है काम

भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।

पाकिस्तान ने की इन शहरों पर हमला करने की कोशिश, भारत ने इस तकनीक से दिया जवाब

इन हमलों के जवाब में भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया और इसके लिए इजराइल में बने हुए HAROPs और HARPYs हथियारों का इस्तेमाल किया। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान से लगती उत्तरी सीमा पर एस-400 को तैनात कर दिया है।

इसके अलावा भारत ने अपने उत्तरी और पश्चिमी बॉर्डर पर सतह से हवा में मार करने वाली कुछ और मिसाइल सिस्टम की तैनाती की है। इनमें S-125 Pechora और Akash शामिल हैं।

पिछले कुछ सालों में भारत ने वायुसेना और सेना की तोपखाना रेजिमेंट के साथ मिलकर अलग-अलग तरह के ड्रोन और लोइटर हथियार का भी जखीरा तैयार किया है।

यह भी पढ़ें- पाक सैनिकों की सांबा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, BSF के जांबाजों ने खदेड़ दिया