Manish Tewari On Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को कहा कि ऐसा लग रहा है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। उनके इस बयान पर कांग्रेस पार्टी के सांसद मनीष तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा टैरिफ के बारे में नहीं बल्कि आत्म-सम्मान, गरिमा और सम्मान के बारे में है।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप और नवारो जैसे लोग जो बात समझ नहीं पा रहे हैं, वह टैरिफ की नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, गरिमा और सम्मान की है। हमने साम्राज्यवादी अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और उन्हें परास्त किया। भारत एक रोटी कम खाएगा, लेकिन बल प्रयोग के आगे कभी नहीं झुकेगा। ट्रंप का कहना है कि भारत और रूस ‘सबसे गहरे, सबसे अंधकारमय चीन’ के आगे ‘खोए’ हुए प्रतीत होते हैं।”

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या पोस्ट कर क्या लिखा था?

एससीओ शिखर सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रंप ने पोस्ट किया, “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे, सबसे अंधेरे चीन के हाथों खो दिया है। उनका एक साथ लंबा और समृद्ध भविष्य हो!”

ये भी पढ़ें: ‘हम भारत और रूस को चीन के घने अंधेरे में खो चुके हैं’- ट्रंप

जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि चीन के हाथों भारत को खोने के लिए वह किसे जिम्मेदार मानते हैं, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है। मुझे इस बात से बहुत निराशा हुई है कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है। मैंने उन्हें यह बता दिया है। हमने भारत पर बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है। जैसा कि आप जानते हैं, मेरे प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे, हम रोज गार्डन भी गए थे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच बहुत खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे बीच कभी-कभी कुछ खास पल आते हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता अच्छी चल रही है।

पीएम मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।”

ये भी पढे़ं: ‘मैं ट्रंप की भावनाओं की सराहना करता हूं’, भारत-अमेरिकी रिश्तों पर भी बोले पीएम मोदी