India vs Pakistan Train Ticket Fare: भारत और पाकिस्तान को लेकर हर मुद्दे पर खूब तुलनात्मक चर्चाएं होती हैं। इस बीच भारतीय रेलवे के किराए को लेकर राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल का किराया न केवल पड़ोसी देशों बल्कि पश्चिमी देशों के मुकाबले भी काफी कम है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में भारत के मुकाबले ट्रेन का किराया 10-15 प्रतिशत तक ज्यादा है, जो कि भारतीयों के लिए कम पैसे में बेहतर सुविधा प्राप्त कराने का प्रयास है।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को कम-से-कम किराए के साथ ही सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाला सफर कराने में अपनी प्रतिबद्धता जताता रहा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विद्युतीकरण से रेल को काफी फायदा हुआ है और यात्रियों की संख्या एवं कार्गो की मात्रा में वृद्धि होने के बाद भी ऊर्जा खर्च स्थिर है।

आज की बड़ी खबरें

पाकिस्तान से बेहद कम है किराया

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पड़ोसी देशों की तुलना में भारतीय रेल किराया सबसे कम है। उन्होंने कहा कि अगर 350 किलोमीटर की यात्रा को देखें, तो भारत में सामान्य श्रेणी का किराया 121 रुपये है, जबकि उतने ही सफर के लिए पाकिस्तान में 400 रुपये लगते हैं। इसके अलावा श्रीलंका में 413 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

जानिए कौन थी भारत में रेलवे लाइन बनाने वाली पहली महिला रेलवे ठेकेदार, पहाड़ों को चीरकर बिछाई थी पटरियां

रेलमंत्री बोले- नहीं बढ़ा कोई किराया

उन्होंने कहा कि 2020 से किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऊर्जा लागत 30,000-32,000 करोड़ रुपये पर स्थिर है और रेलवे को 2019 के बाद लागू किए गए विद्युतीकरण पहल से वित्तीय लाभ हुआ है।

रेल मंत्री ने यात्री और माल ढुलाई में वृद्धि सहित कई उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जलदी ही भारतीय रेलवे 1.6 अरब टन माल ढुलाई क्षमता के साथ दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल हो जाएगा और वह केवल चीन एवं अमेरिका से पीछे है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में एक बड़ा ट्रेन हाइजैक केस हुआ था… क्लिक करके पढ़े पूरी खबर