India-US Trade Deal News: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को पहले दौर की चार दिवसीय बातचीत सफल रही है। इसके बाद अब अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ अगले कुछ हफ्तों में बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं। भारत और अमेरिका दोनों ही अपने व्यापार को विस्तार देने पर सहमत हुए हैं और उनका लक्ष्य 2030 तक व्यापार को दोगुना करने का है।
इस बातचीत के बाद भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। इसमें मंत्रालय ने कहा कि पहले दौर की बातचीत द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में अगले कदमों की व्यापक समझ के साथ खत्म हुई है। भारतीय उद्योग जगत को उम्मीद थी, कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल से टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर जो आदेश दिया था, उसमें कुछ कमी आएगी। हालांकि मंत्रालय द्वारा जारी बयान में इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।
न्यूक्लियर डील में बड़ा अपडेट, भारत में परमाणु रिएक्टर बनाएगी US की कंपनी
व्यापारिक हितों को लेकर दोनों देश सहमत
उद्योग मंत्रालय द्वारा कहा गया कि नई दिल्ली में चार दिनों की चर्चा के माध्यम से दोनों पक्ष पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय BTA की दिशा में अगले कदमों पर मोटे तौर पर सहमत हो गए हैं, जिसका लक्ष्य 2025 तक इसके पहले चरण को अंतिम रूप देना है।
व्यापारिक समझौतों को लेकर दोनों देशों के वार्ताकारों ने कुछ खास क्षेत्रों को चुना है। इन क्षेत्रों में बाजार तक पहुंच को आसान बनाना, टैक्स और दूसरी अड़चनों को कम करना, साथ ही सप्लाई चेन को मजबूत करना शामिल है। दोनों देश आने वाले महीनों में इस समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर पॉजिटिव अप्रोच की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों ही देश यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह समझौता समृद्धि, लचीलापन और आपसी लाभ के लक्ष्यों को पूरा करे।
प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर भारत-अमेरिका का है फोकस
व्यापार विशेषज्ञों ने कहा कि आमतौर पर संदर्भ की शर्तें बातचीत शुरू होने से पहले तय की जाती हैं और अक्सर राजनीतिक स्तर पर तय की जाती हैं, जैसा कि भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच चल रही व्यापार वार्ता में देखा गया है। इससे पहले, कृषि में बाजार पहुंच और डेटा स्थानीयकरण जैसे विवादास्पद मुद्दों ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के प्रयासों को रोक दिया था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी साझा किए बिना कहा कि दोनों पक्षों ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर आदान-प्रदान किया है। इसमें बाजार पहुंच बढ़ाना, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करना और पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को गहरा करना शामिल है।
ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- टैरिफ पर अच्छी तरह काम करेंगे भारत और अमेरिका
पीएम मोदी को लेकर क्या बोले थे ट्रंप?
टैरिफ को लेकर कन्फ्यूजन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच चर्चा अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। पिछले हफ़्ते उन्होंने नरम रुख़ का संकेत देते हुए कहा था कि बहुत से देशों को 2 अप्रैल को छूट मिलेगी। व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने कहा था कि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक है। यह क्रूर है। वे बहुत होशियार हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि वह बहुत होशियार व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत बढ़िया चलेगा।
सेना-विद्रोहियों की लड़ाई, अब भूकंप से तबाही… म्यांमार के सामने पहाड़ जैसी चुनौतियां