India US Tariffs Conflicts: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत के दौरे पर हैं। उनके इस दौरे में भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बातचीत और समझौता हो सकता है। इस दौरान न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में टैरिफ विवाद पर कहा कि इस पर दोनों देशों की टॉप लीडरशिप ही बात कर रही है।
तुलसी गबार्ड दिल्ली में थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च के एनुअल रायसीना डायलाग्स कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि यह भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि भारत में अवसर हैं और उन्हें यह जानकर ज्यादा खुशी हुई है कि भारतीय अधिकारी इसे नकारात्मक की बजाए पॉजिटिव तौर पर देख रहे हैं।
दोनों देशों के नेताओं के बीच हैं अच्छे संबंध
तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी की नीतियों को लेकर कहा कि वे भारतीय अर्थव्यवस्था और यहां के लोगों के लिए उपलब्ध अवसरों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ उसी तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, वहां के आर्थिक हितों के लिए काम कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया विभाग की निदेशक गबार्ड ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के पास ऐसे नेता हैं, जो मुद्दों को लेकर सामान्य ज्ञान भी रखते हैं और वे इसे सामान्य तरीके से सॉल्व भी कर सकते हैं।
भारत टैरिफ कम करने को हुआ तैयार, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
भारत-यूएस के बीच बढ़ेगी साझेदारी
तुलसी गबार्ड ने कहा कि दोनों ही देशों के नेताओं के बीच अच्छी दोस्ती है और यही वह आधार है, जिस पर दोनों देश अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे। इंटरव्यू के दौरान तुलसी गबार्ड ने महाभारत की शिक्षाओं, विशेष रूप से कृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई शिक्षाओं और गीता पर भी बात की।
उन्होंने भारत और यूएस को लेकर कहा कि हम अपने संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं, यह मजबूती न केवल खुफिया क्षेत्र बल्कि वाणिज्य, व्यापार रक्षा और शिक्षा से संबंधित भी है। तुलसी गबार्ड तुलसी गबार्ड ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की है। अमेरिकी शराब पर भारत द्वारा ज्यादा टैरिफ लगाए जाने को लेकर व्हाइट हाउस ने नाराजगी जारी की थी। पढ़ें इसमें क्या कहा गया था…