बीजेपी  प्रवक्ता संबित पात्रा ने  कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर एक टीवी डिबेट में निशाना साधा।  पात्रा ने कहा कि देश में विपक्ष नहीं है तो मोदी जी क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि मां-बेटे आपस में ही लड़े जा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के सवालों पर जवाब देेते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा रोज अखबार में देखिए तो हेडिंग होती है राहुल गांधी टूू बी रिलॉन्च्ड… राहुल गांधी नाम का सेटेलाइट कितनी बार रिलॉन्च होगा भईया?

उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मोदी जी काम नहीं करने दे रहे हैं लेकिन जब मोदी जी काम नहीं करने दे रहे थे तो फिर दिल्ली में स्कूल कैसे बने और सड़कें कैसे बन गई। या तो आप तब झूठ बोल रहे थे या फिर अब झूठ बोल रहे हैं।

इसके अलावा शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि सरकार इन पर लाठी चार्ज करे और फिर ये लोग विदेशों में जाकर सीना पीट सकें कि  मोदी सरकार ने इन्हें मारा है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है कहा कि ये लोग शाहीन बाग क्यों जा रहे हैं। वहां जाकर क्या कर रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता शाहीन बाग में जाकर ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं।