इंडिया टीवी के कार्यक्रम में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी कहने लगे कि पीएम मोदी चाहते हैं कि सुब्रमण्यम स्वामी व्यस्त रहें वरना वे उनकी तरफ बढ़ जाएंगे। इसलिए स्वामी जी को केस में उलझाया हुआ है। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वामी जी को वित्त मंत्री नहीं बनाया इसका गुस्सा हमारे ऊपर निकाला जा रहा है। इसका जवाब देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इसका क्या जवाब देना ओवैसी बिल्कुल सही बात कह रहे हैं। इस पर लोग हंसने लगे।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैंने मोदी से कभी नहीं कहा कि मुझे देश का वित्त मंत्री बनाओ। ओवैसी बीच में बोलने लगे कि अगर आज आप देश के वित्त मंत्री होते तो देश की अर्थव्यवस्था ऐसी होती क्या? स्वामी ने जवाब में कहा बिल्कुल नहीं।बता दें कि इससे पहले जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायु सेना स्टेशन पर हाल ही में हुए ड्रोन हमले को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर सवाल किया कि इस हमले का हमें जवाब देना चाहिए या मोदी सरकार को रोते रहना चाहिए? मालूम हो कि एक ट्विटर यूजर ने इस हमले को लेकर बीजेपी सांसद से सवाल किया था। जिसके जवाब में स्वामी ने ये ट्वीट किया।

जानकारी दे दें कि इस हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने संभाल ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय वायुसेना स्टेशन पर रविवार तड़के हुए अपनी तरह के ऐसे पहले आतंकवादी हमले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला गृह मंत्रालय ने किया।

वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (एआईएमआईएम) 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश, हम आ रहे हैं”।

रिपोर्टों के अनुसार, AIMIM द्वारा राज्य के पश्चिमी, मध्य और पूर्वी क्षेत्र में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की संभावना है। राज्य पार्टी अध्यक्ष शौकत अली ने एक बयान में कहा, “हमारा एक ही एजेंडा है, जो मुसलमानों का विकास है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दूसरों के विरोधी हैं। हमने उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है, और हम अच्छे उम्मीदवार चाहते हैं, जरूरी नहीं कि केवल मुसलमान ही हों। ”